CBSE 10th Result 2020: CBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ये रहा Direct Link

CBSE 10th result 2020: CBSE released 10th result
Photo: CBSE

CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है. इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे. यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई हुई है.

यह भी पढ़ें:- Balveer actress Anushka Sen: एक्ट्रेस अनुष्का सेन का आया 12वीं का रिजल्ट, 89.4% आए मार्क्स

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) , डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप और SMS भेजकर ( CBSE10 ) भी चेक कर सकते हैं. नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें:- CBSE Results 2020: CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें नतीजे

ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं. मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है.

CBSE 10th Result 2020 Direct Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *