Chartr Tickets Bus and Metro: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डीटीसी बसों में तीन दिन का ई-टिकटिंग ट्रायल शुरू

Now DTC AC buses will have pink colored seats for women
Photo Source: Google

Chartr Tickets Bus and Metro: कोरोना वायरस की रोकथाम और बचने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बुधवार से ई-टिकटिंग का ट्रायल शुरू हुआ है. परिवाहन विभाग रूट नं. 473 की सभी क्लस्टर बसों में 5 से 7 अगस्त के बीच इसका ट्रायल करेगी.

ई-टिकट लेने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल पर चार्टर (Chartr) मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप की मदद से यात्री चढ़ने-उतरने वाले स्टाप का विकल्प चुनकर कर ई-टिकट ले सकेंगे. इस रूट पर चलने वाले यात्रियों से विभाग ने ई-टिकट लेने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:- CNG Price Alert: इन शहरों में बढें CNG के दाम

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक यात्रियों और कंडक्टरों के बीच ज्यादा से ज्यादा दूरी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार अपनी बसों के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली (कॉन्टैक्टलेस टिकट सिस्टम) शुरू करने की योजना बना रही है. ताकि इसकी वजह से कोरोना वायरस का फैलाव न हो सके. उसी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर (क्लस्टर) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स में डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम लिमिटेड (डिम्ट्स) के अधिकारियों के अलावा आईआईआईटी दिल्ली के शोधार्थी और विश्व संसाधन संस्थान (WRI) के विशेषज्ञ शामिल है.

यह भी पढ़ें:- Corona drug Favipiravir: इस कंपनी ने लॉन्च की कोरोना की दवा फेविपिराविर, 35 रुपए प्रति टैबलेट है दाम

बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को मोबाइल से टिकट खरीदने के लिए चार्टर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके पंजीकरण करना होगा. यदि आप टिकट की कीमत जानते हैं, तो आप बाई फेयर विकल्प पर जाकर क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे और बाई बटन को दबाएंगे और भुगतान का विकल्प चुन कर टिकट ले सकते हैं. यदि आप चढ़ने वाला और गंतव्य बस स्टॉफ का नाम जानते हैं, तो आपको एप के बाई डेस्टिनेशन विकल्प पर जाकर अपना बस मार्ग और बस स्टाप चुनेंगे.

इसके बाद बाई बटन दबाएं और क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करेंगे. ई-टिकटिंग सिस्टम एक यूपीआई प्लेटफार्म पर है जिससे एप जैसे पेटीएम, फोन पे, ओला या उबर के साथ जोड़ा जा सकता है. इसी के साथ प्रत्येक बस के जीपीएस ट्रैकिंग को भी इनेबल करना होगा. वर्तमान में सभी क्लस्टर बसों में जीपीएस ट्रैकर हैं.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/cng-price-alert-increase-cng-prices-in-these-cities/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *